Uttarakhand- सीएम इलेवन ने अपने नाम किया डीपीएल का उद्घाटन मैच….. मंत्री रेखा आर्य द्वारा किया गया उद्घाटन

उत्तराखंड राज्य में डिपार्टमेंट क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी ऑफ उत्तराखंड द्वारा आयोजित किए गए डीपीएल के उद्घाटन मैच को सीएम इलेवन ने अपने नाम कर लिया है। बता दें कि इस मैच से पूर्व खेल मंत्री रेखा आर्य और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। इस मैच को आईएफएस इलेवन को 6 विकेट से मात देकर जीता गया। बता दें कि बीते शनिवार को देहरादून में स्पोर्ट्स कॉलेज मैदान में यह प्रतियोगिता शुरू हुई जिसमें सीएम इलेवन के कप्तान आईएएस बृजेश संत ने टॉस जीता और टॉस जीतने के साथ-साथ यह मैच भी जीत लिया। सीएम इलेवन के कप्तान ने आईएएस 11 को बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया तथा उन्होंने 18 ओवर में सभी विकेट खोकर 106 रन बनाए। इस दौरान उच्च स्कोर 12 रन का रहा।अपने लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी सीएम इलेवन की टीम ने इस मैच को केवल 14.5 ओवर में जीत लिया। बता दें कि इस प्रतियोगिता का फाइनल आगामी 20 नवंबर को होगा जिसमें 8 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन खेल मंत्री रेखा आर्य द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य में इस प्रकार के आयोजनों से अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वयं शारीरिक रूप से चुस्त-दुरुस्त रहने के साथ ही तनाव मुक्त रहने का मौका भी मिलता है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में ऐसी कई योजनाएं हैं जो कि खिलाड़ियों के लिए चलाई जा रही हैं इस मौके पर आयोजन समिति के अनिल नेगी, राकेश जोशी, किरण सिंह व प्रवेश सेमवाल समेत कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।