
उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़ के दौरान कई लोग घायल हो चुके हैं और कितने लोगों की मौत भी हो चुकी है। हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है उन्होंने लिखा है कि उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई भगदड़ में जान माल की हानि से उन्हें अत्यंत दुख हुआ है इसके साथ ही उन्होंने अपनों को खोने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शोक व्यक्त किया गया है और उन्होंने हादसे के जांच के निर्देश दिए हैं साथ ही मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपए के सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा भी की गई है।
