Uttarakhand-सीएम ने ब्रांड एंबेसडर के रूप में ऋषभ पंत को किया सम्मानित….. जानिए क्या बोले पंत

देहरादून। उत्तराखंड राज्य के नए ब्रांड एंबेसडर के रूप में भारतीय क्रिकेटर और उत्तराखंड के निवासी ऋषभ पंत को चुना गया है जिसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ऋषभ पंत को उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर के रूप में सम्मान दिया गया इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषभ पंत को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और साथ में उन्होंने यह भी कहा है कि जिस तरह से ऋषभ पंत ने अपने दृढ़ इच्छाशक्ति से सामान्य परिस्थितियों में अपने लक्ष्य को पूरा किया है वह काफी प्रेरणादाई है। ऋषभ पंत ने दुनिया में अपनी मेहनत और लगन से मुकाम बनाया है और पूरी दुनिया में देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है तथा ऋषभ पंत को ब्रांड एंबेसडर के तौर पर सम्मानित करने से राज्य के कई ऐसे युवा है जो कि इससे प्रेरित होंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर इशारा करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुसार भारत आज दुनिया में हर क्षेत्र में अग्रणी बन रहा है और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी देश में सभी को प्रेरणा देने का कार्य कर रहे हैं व उत्तराखंड में भी खेलों के प्रति अच्छा माहौल बनाया जाएगा जिससे कि युवा आगे बढ़ पाएंगे। उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर बनने पर ऋषभ पंत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें प्रदेश के लिए कुछ करने का अवसर मिल रहा है जो कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उन्हें दिया गया है।