उत्तराखंड राज्य में आए दिन हमें सड़क दुर्घटनाएं देखने को मिलती है। बता दें कि आज गुरुवार के दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क पर स्कूटर सवार युवकों को गिरता देख अपनी फ्लीट रुकवाई और उन दोनों युवकों का हालचाल जाना तथा इन दोनों को अस्पताल भी पहुंचाया। बता दें कि इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी फ्लीट से वाडिया इंस्टीट्यूट से लौट रहे थे। वाडिया हिमालयन भूविज्ञान संस्थान से सचिवालय की तरफ लौट रहे सीएम के काफिले के सामने
दो स्कूटी सवार युवक गिर गए जब सीएम ने यह देखा तो उन्होंने अपनी फ्लीट रुकवाई और दोनों का हाल-चाल पूछा। राहत की बात यह है कि इस दुर्घटना में दोनों युवकों को मामूली चोट आई थी। मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तुरंत दोनों को अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया जाए। इसके साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों से हेलमेट पहनने की अपील की और कहा कि जब भी दोपहिया वाहनों में यात्रा करें हेलमेट पहनकर ही करें। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वह ट्रैफिक नियमों का पालन करें।