Uttarakhand-सीएम ने झाड़ू उठाकर दिया स्वच्छता का संदेश……. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ू उठाकर प्रदेश को स्वच्छता का संदेश दिया है। बता दें कि प्रदेश के 102 निकायों में स्वच्छता का महा अभियान चल रहा है। आमजन में स्वच्छता को लेकर जागरूकता निरंतर बढ़ रही है राज्य का प्रत्येक जिला एवं पर्यटन स्थल स्वच्छ रहे इसकी जिम्मेदारी सभी नागरिकों की है। सफाई अभियान के दौरान मुख्यमंत्री ने झाड़ू लगाकर सफाई की । उन्होंने दून के गांधी पार्क से बाहर सड़क पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। बता दें कि बीते स्वच्छता सप्ताह के तहत आयोजित किए गए कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और इस दौरान उन्होंने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया तथा पर्यावरण मित्रों को भी उन्होंने सम्मानित किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना था कि स्वच्छ भारत अभियान मिशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है और अब इसका परिणाम भी दिखने लगा है ।इस दौरान कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल समेत कई भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।