Uttarakhand:- देवभूमि में वेडिंग डेस्टिनेशन विकसित करने के लिए सीएम धामी द्वारा प्लानर्स से की गई बात….. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में वेड इन इंडिया के प्लान को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री और राज्य सरकार काफी प्रयास कर रही है। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार वेड इन इंडिया के प्लान को भी आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा वेडिंग प्लानर्स से भी बात की जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय सभागार में डेस्टिनेशन वेडिंग पर उत्तरी भारत के प्रमुख वेडिंग प्लानर्स के साथ वर्चुअल बैठक हुई।

मुख्यमंत्री का कहना था कि आने वाले समय में उत्तराखंड देश दुनिया का अलग वेडिंग डेस्टिनेशन बनेगा इसके लिए उन्होंने प्लानर के साथ बातचीत की और सुझावों का स्वागत भी किया तथा कहा कि उनके सुझाव जल्द ही अमल में ले जाएंगे और पीएम मोदी के वेड इन इंडिया कांसेप्ट को सरकार तेजी से आगे बढ़ाएगी। बता दे कि उत्तर भारत के 75 से अधिक वेडिंग प्लानर्स इस वर्चुअल बैठक में शामिल हुए जिसमें से वेडिंग प्लानर सौरभ व सीता द्वारा बताया गया कि आजकल युवाओं को वेडिंग के लिए नेचुरल व्यू चाहिए जिसके लिए उत्तराखंड बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन है और यहां का मौसम भी काफी अच्छा है। वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना था कि उत्तराखंड में कई ऐसे धार्मिक और प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण स्थल है जिन्हें फिल्मों की शूटिंग के साथ प्री वेडिंग शूट के लिए भी प्राथमिकता दी जा रही है यहां चार धाम के अलावा नैसर्गिक सौंदर्य भी सबको आकर्षित करता है।