Uttarakhand- पुरोला की स्थिति को लेकर सीएम धामी ने कही यह बात……. दी चेतावनी

उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी जिले के पुरोला में चल रहे घटनाक्रम को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सख्त हो गए है। बता दें कि इस घटनाक्रम से पूरे प्रदेश पर असर पड़ रहा है और इसे देखते हुए सरकार ने भी अपना रुख साफ कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि कानून अपने हाथों में लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री का कहना है कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी गई है और उन्होंने सभी लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की है। वही उत्तरकाशी जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने पुरोला में हुए घटनाक्रम पर जिलाधिकारी से जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री का कहना है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें और कानून अपने हाथ में न लें। कानून दोषी के खिलाफ अपना काम करेगा जो भी घटना हुई है उस पर प्रशासन ने अपना काम किया है और कहीं भी किसी के साथ मारपीट नहीं हुई और ना ही लूटपाट की गई है। सभी से कहा गया है कि शांति से काम लें अगर कोई दोषी होगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।