Uttarakhand- मानसून सीजन में एक्शन मोड पर है राज्य के सीएम धामी….. दिए गए यह सख्त निर्देश

उत्तराखंड राज्य में मानसून सीजन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक्शन मोड पर है और बीते मंगलवार को बरसात में प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री ने औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान आईएसबीटी देहरादून में सड़क पर जलभराव को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश दिए कि जलभराव के कारणों की जांच की जाए और जो भी अधिकारी इसमें दोषी पाए जाते हैं उन पर सख्त कार्यवाही की जाए तथा मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश दिए गए कि ड्रेनेज की समस्या का समाधान जल्दी किया जाए। मुख्यमंत्री द्वारा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया गया। स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कि यहां पर सुरक्षा दीवार का काम पूरा ना होने के कारण चंद्रबनी कॉलोनी में जंगल से पानी घुस आया है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश दिए कि इस समस्या का समाधान शीघ्र किया जाए और यदि लोगों को खाद्यान्न तथा अन्य आवश्यक वस्तुओं की जरूरत पड़ेगी तो इसकी समुचित व्यवस्था भी की जाए। प्रदेश में भारी बारिश के कारण आपदा प्रबंधन के इंतजाम को देखने के लिए सीएम धामी ने रात को सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और इस संबंध में अपडेट लिया। उनके द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि 24 घंटे एक्टिव मोड पर रहे यदि आपदा काल में अधिकारियों ने लापरवाही बरती तो उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।