Uttarakhand:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सीएम धामी द्वारा दी गई बधाई…… बद्री- केदार धाम में हुई पूजा पाठ

उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आज 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर उन्हें बधाई दी गई। बीते 16 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिन था और आज 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई दी और कहा कि मैं प्रदेश के सवा करोड़ निवासियों की ओर से भगवान महादेव से आपके स्वस्थ ,समृद्ध और सफल जीवन की प्रार्थना करता हूं। इसके साथ ही बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी आयु के लिए पूजा अर्चना की गई।