उत्तराखंड -: विधायकों से सीएम धामी ने मांगे 10-10 औचित्यपूर्ण कार्यों के प्रस्ताव

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायकों से उनके क्षेत्र में कराए जाने वाले 10-10 औचित्यपूर्ण कार्यों के प्रस्ताव मांगे हैं| जिनकी मॉनिटरिंग अब घोषणा प्रकोष्ठ करेगा| यह सभी प्रस्ताव मुख्यमंत्री की घोषणा का हिस्सा बनेंगे| गढ़वाल व कुमाऊं मंडल के लिए बने नोडल अफसरों ने विधायकों से प्राप्त प्रस्तावों को घोषणा प्रकोष्ठ को भेजना शुरू कर दिया है| इसकी पुष्टि गढ़वाल क्षेत्र के नोडल अफसर अपर सचिव ललित मोहन रयाल ने की है |


कहा जा रहा है कि घोषणा प्रकोष्ठ इनमें से औचित्यपूर्ण प्रस्तावों को विभाग को भेजेगा और इनके क्रियान्वयन के लिए लगातार मॉनिटरिंग करेगा| इन प्रस्तावों को मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप ही प्राथमिकता दी जाएगी|