Uttarakhand- आसमान में फिर छाए बादल…… जानिए आगामी दो दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

उत्तराखंड राज्य में इस बार बेमौसम की बरसात से जहां एक तरफ गर्मी से छुटकारा मिला है वहीं दूसरी तरफ फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। बीते 3 दिनों से लगातार हो रही वर्षा के कारण गर्मी से राहत मिली है और वही आज सोमवार को राज्य के अधिकतर इलाकों में बादल छा गए तथा ठंडी हवाएं चलने लगी। मैदानी इलाकों में धूप खिलने से तापमान में हल्की बढ़ोतरी भी दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी कुछ दिनों तक राज्य में मौसम का मिजाज बदला रह सकता है और अधिकतर इलाकों में आंशिक बादल तथा हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इस संबंध में मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बीते 3 दिन से झमाझम वर्षा हो रही थी और मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिन प्रदेश में मौसम बदला रहेगा। ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं और पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है वहीं निचले इलाकों में वर्षा तथा ओलावृष्टि के आसार हैं। मैदानी जिलों में तेज हवाओं को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।