Uttarakhand:- तीन जिलों में बादल फटने से मची भारी तबाही…. आपदाओं से छलनी हुआ राज्य

उत्तराखंड राज्य में भारी बारिश से काफी नुकसान पहुंचा है। एक बार फिर से राज्य में बारिश का कहर बरपा है और बादल फटने से राज्य के तीन जिलों में भारी तबाही मची है। आपदाओं से उत्तराखंड पूरी तरह छलनी हो चुका है। रुद्रप्रयाग, चमोली और टिहरी में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है अलग-अलग जिलों से तबाही की तस्वीर सामने आई है। रुद्रप्रयाग में आठ लोग लापता है और चमोली के दे देवाल में एक शव बरामद हुआ है जबकि रुद्रप्रयाग में भी महिला की मौत हो चुकी है। फिलहाल मलबे में जिंदगियां तलाशी जा रही है कुछ लोग लापता है और कई मवेशी भी मलबे में दफन हो चुके हैं। चमोली जिले के देवाल ब्लॉक में बादल फटा है जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं और कई लापता है। बार-बार उत्तराखंड में आपदाओं का कहर बरस रहा है। बादलों के कहर ने उत्तराखंड को काफी घाव दिए हैं जगह-जगह से दुखद तस्वीरे सामने आ रही हैं ऐसे में लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की जा रही है।