
उत्तराखंड राज्य में इसी माह के अंत तक देहरादून विधानसभा भवन में सभी सिविल कार्य पूरे किए जाएंगे और उसके बाद विधानसभा का कार्य पेपरलेस होगा। नवंबर और दिसंबर माह में होने वाले शीतकालीन सत्र के दौरान ई विधानसभा शुरू करने की तैयारी चल रही है। नेशनल विधान एप्लीकेशन योजना के तहत यह कार्य होगा।
देहरादून विधानसभा भवन में ई विधानसभा के लिए मरम्मत और नवीनीकरण के कार्य चल रहे हैं और इस माह तक सिविल कार्य पूरे हो जाएंगे। इसके बाद आईटी सिस्टम का काम किया जाएगा। सभी विधायकों और विधानसभा सचिवालय के कर्मचारियों को सॉफ्टवेयर से संबंधित जानकारी के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। संसदीय कार्य मंत्रालय सभी राज्यों के विधानसभाओं को ई विधानसभा में परिवर्तित करने के लिए नेशनल ई विधान एप्लीकेशन योजना शुरू कर रही है और कई राज्यों में यह शुरू भी हो चुकी है लेकिन उत्तराखंड में इसके लिए काम चल रहा है जो कि नवंबर और दिसंबर माह में होने वाले शीतकालीन सत्र से शुरू होगी।
