Uttarakhand:- मुख्य सचिव ने सभी राज्यों को भेजे पत्र….. 10 जून तक वीआईपी दर्शन पर लगाई रोक

उत्तराखंड राज्य में इन दिनों चार धाम यात्रा चल रही है और चार धाम यात्रा में काफी अधिक संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं तथा वीआईपी भी दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इस दौरान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी राज्यों को पत्र भेजते हुए 10 जून तक वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी है।

यह निर्णय लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए लिया गया है और 10 जून तक अब वीआईपी दर्शन पर रोक रहेगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी राज्यों को पत्र भेजे हैं तथा चार धाम यात्रा में भीड़ प्रबंधन और ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए भी राज्य सरकार यात्रा मार्गो की धारण क्षमता का आकलन करेगी इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा निर्देश दिए गए थे। मुख्यमंत्री का कहना था कि जिन धार्मिक और पर्यटन स्थलों में भीड़ बढ़ रही है वहां पर ट्रैफिक के दबाव को कम किया जाए और शटल सेवा शुरू की जाए।