Uttarakhand- तीन दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे मुख्य सचिव…….. केंद्र को भेजा गया हाईकोर्ट शिफ्टिंग को लेकर प्रस्ताव

उत्तराखंड राज्य के मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू तीन दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट शिफ्टिंग को लेकर प्रस्ताव बनाकर केंद्र को भेज दिया गया है और जल्द ही इसको लेकर वन भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और नैनीताल 3 वर्ष में रोपवे सेवा से जुड़ जाएगा। साथ ही भीमताल, और नौकुचियाताल को भी रोपवे से जोड़ने की योजना है। जिसके बाद नैनीताल और सीमावर्ती पर्यटन क्षेत्र को जाम से राहत मिलेगी बता दें कि डॉ. एसएस संधू ने बीते रविवार को मल्लीताल पंत पार्क से ठंडी सड़क होते हुए तल्लीताल तक पैदल भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने ठंडी सड़क क्षेत्र में पहाड़ी पर हो रहे भूस्खलन का भी जायजा लिया और उन्होंने कहा कि नैनीताल में रानीबाग में प्रस्तावित रोपवे का अगले 3 सालों में निर्माण पूरा हो जाएगा तथा अपने दौरे के दौरान उन्होंने बलियानाला, ठंडी सड़क और अन्य भूस्खलन क्षेत्रों में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तथा इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से विशेषज्ञों द्वारा सुझाए गए ट्रीटमेंट पर भी चर्चा की।