Uttarakhand:- मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने दिए निर्देश…. दो पहिया वाहन में पीछे बैठी सवारी के लिए आवश्यक होगा हेलमेट

उत्तराखंड राज्य में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा सोमवार की बैठक में निर्देश दिए गए हैं कि दो पहिया वाहन में पीछे बैठे सवारी के लिए भी हेलमेट पहनने पर सख्ती दिखाई जाए। बता दे कि प्रदेश में दो पहिया वाहन पर पीछे बैठने वाले सवारी के लिए हेलमेट पहनने पर सख्ती होगी और चौपाइयां वहां में सीट बेल्ट अनिवार्य होगा।

सचिव द्वारा परिवहन विभाग से सड़क दुर्घटनाओं के बाद हुई डेथ ऑडिट के फल स्वरुप उठाए गए सुधारात्मक कदमों पर रिपोर्ट तलब की है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सोमवार को सचिवालय में राज्य सड़क सुरक्षा कोष प्रबंध समिति की बैठक ली और बैठक के दौरान उन्होंने पूरी तरह से फेसलेस चलान सिस्टम को लागू करने, राज्य की सीमाओं और सभी मुख्य मार्ग पर एएनपीआर कैमरा के साथ शहरों में ड्रोन कैमरा से ट्रैफिक व्यवस्था की मॉनिटरिंग एवं चालान के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही फोर व्हीलर में सीट बेल्ट और टू व्हीलर में पीछे की सवारी के लिए हेलमेट पर सख्ती दिखाने के निर्देश भी दिए हैं।