Uttarakhand:- जल जीवन मिशन में कम प्रदर्शन पर मुख्य सचिव द्वारा जताई गई नाराजगी…… दिए गए यह निर्देश

उत्तराखंड राज्य में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा जल जीवन मिशन में कम प्रदर्शन पर नाराजगी जताई गई है। जल जीवन मिशन योजना के तहत अपेक्षाकृत कम प्रदर्शन करने वाले जिलों पर मुख्य सचिव द्वारा नाराजगी जताई गई है।

उन्होंने योजनाओं की भौतिकीय प्रगति, वित्तीय समापन, एक्शन टेकन रिपोर्ट, गांव की हर घर जल प्रमाणीकरण की रिपोर्ट तलब की है और जिलाधिकारी को विशेष मॉनिटरिंग के साथ हर सप्ताह इसकी समीक्षा करने हेतु भी निर्देश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही प्रशासनिक मिशनरी और टेक्निकल टीम को सक्रिय करने के निर्देश भी जिलाधिकारी को दिए गए हैं। जल जीवन मिशन के तहत कार्यों के गुणवत्ता के मुद्दे का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए उन्होंने अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं और जल्द से जल्द तीव्र गति के साथ इस कार्य को पूर्ण करने के निर्देश जारी किए हैं।