Uttarakhand:- सैनिकों और पूर्व सैनिकों के मसलों को लेकर मुख्य सचिव ने अपनाया सख्त रुख…….अधिकारियों को दिए यह निर्देश

उत्तराखंड राज्य में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी सैनिकों और पूर्व सैनिकों के मसलों को लेकर काफी सख्त हो गई है। इन मसलों को निपटाने में देरी होने पर वह काफी नाराज है और उन्होंने इस काम में तेजी दिखाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी राज्य के सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों से जुड़े समस्याओं का समय से निपटारा न किए जाने से नाराज हैं। उन्होंने सख्त रुख दिखाते हुए जिलाधिकारी से लेकर विभाग अध्यक्षों व शासन में तैनात अधिकारियों को लंबित मसलो को तेजी से निपटाने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि जो व्यवस्था इस संबंध में 2022 में बनाई गई थी उसमें जारी शासनादेश के अनुरूप कार्यवाही की जाएं। दरअसल मुख्य सचिव के पास अलग-अलग माध्यमों से इस मामले में शिकायतें पहुंच रही है इसलिए उन्हें अधिकारियों को यह निर्देश देने पड़ रहे हैं।

Leave a Reply