
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 3848 लाभार्थियों के बैंक खातों में 33.22 करोड़ रुपए भेजे गए हैं। मुख्यमंत्री के अनुसार कोविड -19 के दौरान लौटे प्रवासी उद्यमी, कारीगर, हस्तशिल्पी एवं शिक्षित बेरोजगार इस योजना के प्रमुख लाभार्थी हैं और इस धनराशि का वितरण ऑनलाइन माध्यम से किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का संकल्प है कि उत्तराखंड का युवा नौकरी ढूंढने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बने इस योजना के तहत लाभार्थियों के खाते में धनराशि डाल दी गई है। योजना के अंतर्गत राज्य के मूल और स्थायी निवासियों को विनिर्माण सेवा एवं व्यापार क्षेत्र में राष्ट्रीयकृत सहकारी एवं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के माध्यम से ऋण सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है व निर्माण इकाइयों के लिए 25 लाख तक और सेवा एवं व्यापारिक कार्यों के लिए 10 लाख तक की परियोजना लागत अनुमन्य है और योजना के अंतर्गत परियोजना लागत का 15 से 25% तक सब्सिडी के रूप में प्रदान किया जा रहा है।


