Uttarakhand:- मुख्यमंत्री द्वारा फोन पर त्रिपुरा के मृतक छात्र के पिता से की गई बात…. दोषियों को सजा का दिया आश्वासन

उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा त्रिपुरा के छात्र एंजेल के पिता को आश्वासन देते हुए दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की बात कही गई है। बीते 9 दिसंबर को त्रिपुरा के छात्र एंजेल की कुछ युवकों ने पिटाई की थी जिसके बाद अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। इस मामले में राज्य सरकार काफी सख्त रवैया दोषियों के खिलाफ अपना रही है तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा एंजेल के पिता तरुण प्रसाद चकमा से फोन पर बात की गई और उन्होंने एंजेल की हत्या पर दुख जताया तथा कहा कि इस मामले में पांच आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके हैं जबकि एक फरार आरोपी के नेपाल भागने की आशंका है जिसे ढूंढने के लिए टीम नेपाल भेज दी गई है और इनाम भी घोषित किया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया कि वह काफी दुखी है इस स्थिति में वह एंजेल के परिवार के दुख को समझ सकते हैं और उत्तराखंड सरकार एंजेल के दोषियों को कड़ी सजा दिलवाएगी। उन्होंने एंजेल के पिता को उनके दोषियों को सजा दिलाने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply