Uttarakhand:- पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री ने की सीबीआई जांच की संस्तुति…..छात्रों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने का दिया आश्वासन

उत्तराखंड राज्य में पेपर लीक होने के बाद युवाओं में काफी आक्रोश है ऐसे में मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया है कि सीबीआई जांच के लिए भी वह पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने धरना दे रहे युवाओं को सीबीआई जांच के लिए लिखकर संस्तुती दी है। उन्होंने युवाओं से कहा कि परीक्षा देने वाले छात्रों पर जो भी मुकदमे दर्ज हैं उन्हें वापस लिया जाएगा इसके लिए उन्होंने नाम की लिस्ट देने की मांग की है। इससे पहले जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह द्वारा भी युवाओं से बात की गई थी और उन्हें आश्वासन दिए गए थे मगर अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी युवाओं की मांग पर हामी भरते हुए उन्हें कई आश्वासन दिए हैं। उन्होंने कहा है कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नकल माफियाओं को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।

Leave a Reply