
उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी में आई आपदा के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सड़क मार्ग को जल्द ही खोलने के निर्देश दिए गए है। मुख्यमंत्री ने धराली – हर्षिल में चल रहे राहत एवं बचाव कार्य तथा सभी जिलों में आपदा तैयारी को लेकर बीते बुधवार को उत्तरकाशी के कंट्रोल रूम में समीक्षा की तथा प्रभावित क्षेत्रों में सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि प्रभावितों को भोजन, पेयजल, चिकित्सा सहायता और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाए और बंद पड़े सड़क मार्ग जल्द ही खोले जाए जहां तक सड़क मार्ग अवरुद्ध है वहां हेलीकॉप्टर के माध्यम से संपर्क साधने के निर्देश दिए गए हैं इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को पर्याप्त दवाइयां और चिकित्सा टीमों की उपलब्धता बनाए रखना के निर्देश दिए हैं।