Uttarakhand- दिल्ली में बतौर स्टार प्रचारक नजर आएंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

देहरादून। हिमाचल विधानसभा चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारक बनने के बाद अब उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली के एमसीडी चुनाव में बतौर स्टार प्रचारक की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। बता दें कि भाजपा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एमसीडी चुनाव के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची में स्थान दिया है। उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अब तक के सबसे युवा मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने लगातार दूसरी बार विधानसभा चुनाव में सफलता हासिल की है। उत्तराखंड राज्य में चौथी विधानसभा चुनाव तक कभी भी कांग्रेस और भाजपा की सरकार लगातार दो बार नहीं बन पाई थी मगर पांचवें विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जीत हासिल करने के बाद भाजपा ने यह मिथक तोड़ दिया और उत्तराखंड में लगातार दूसरी बार भाजपा की सरकार बनाई और इस तरह की छवि को देखते हुए भाजपा ने उन्हें हिमाचल विधानसभा चुनाव के बाद अब दिल्ली के एमसीडी चुनाव में स्टार प्रचारक के रूप में चुना है। बता दें कि दिल्ली में उत्तराखंड के मूल मतदाता काफी अधिक संख्या में हैं और इसी को देखते हुए पार्टी यह रणनीति बना रही है कि धामी की जनसभा और कार्यक्रम ऐसे क्षेत्रों में आयोजित करे जाए जहां पर उत्तराखंड मूल के मतदाताओं के परिणाम प्रभावित हो सके।