Uttarakhand:- वनाग्नि को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ली बैठक…… अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शनिवार को जंगल में बढ़ती आग को लेकर बैठक बुलाई गई। बता दे कि अल्मोड़ा में आग लगने के दौरान दो लोगों की मौत हो गई और इसके बाद मुख्यमंत्री ने हाई लेवल की मीटिंग बुलाई।

इस दौरान वह दिल्ली से ही वीडियो कांफ्रेंस पर जुड़े और वन विभाग की कार्य योजना की समीक्षा की। देहरादून सचिवालय में शासन के आला अधिकारी इस बैठक में मौजूद रहे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। बता दे कि बीते शुक्रवार को वनाग्नि की 64 घटनाएं सामने आई और सोमेश्वर क्षेत्र में दो नेपाली मजदूरों की जान भी आग के कारण चली गई इसके बाद आज शनिवार को मुख्यमंत्री द्वारा उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई और अधिकारियों को निर्देश दिए गए।