Uttarakhand- अचानक से चिंतन शिविर में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी….. और फिर…..

उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीते बुधवार को अचानक से मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में पहुंच गए। बता दें कि वहां पर चिंतन शिविर चल रहा था और देर शाम को अचानक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरदार पटेल भवन सभागार में पहुंच गए। बता दें कि वहां पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अधिकारियों के विचारों को उनके मध्य बैठकर एक श्रोता के रूप में सुनने लगे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों की प्रस्तुतीकरण देखने के साथ ही उनके विचारों और सुझावों को भी गंभीरता से सुना और शिविर के द्वितीय सत्र के समापन पर उन्होंने अधिकारियों से चर्चा भी की। शिविर के दौरान मुख्य सचिव एसएस संधू द्वारा बताया गया कि चर्चा का सेसन आधा घंटा था लेकिन चर्चाएं एक से डेढ़ घंटे तक खींच गई और उन्होंने यह भी बताया कि जिस तरह चिंतन शिविर हो रहा है उसी तर्ज पर अब प्रत्येक माह 2 से 3 विभागों के साथ बैठकर चर्चा की जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कहा गया कि चिंतन शिविर में जितने भी विचार आए हैं उन्हें धरातल पर उतारा जाए और कैबिनेट में लाया जाए। बता दें कि चिंतन शिविर के दौरान अधिकारियों ने पेयजल पर जागरूकता फैलाने समेत कई विचारों पर चिंतन किया और अपने विचार तथा सुझाव रखें जिन्हें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वहां पर बैठकर एक श्रोता के रूप में सुना।