
उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रपुर के मोदी मैदान में व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। बता दे कि आगामी 2 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होने वाली है और इसे लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए और निरीक्षण करने के लिए मोदी मैदान में पहुंचे।
इसके बाद उन्होंने कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। आगामी 2 अप्रैल को 12:00 बजे से रुद्रपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा होने वाली है और उसी दिन प्रधानमंत्री जयपुर ग्रामीण में भी जनसभा करेंगे। प्रधानमंत्री के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की जनसभाएं भी तय कर दी गई हैं। जेपी नड्डा 3 अप्रैल को पिथौरागढ़ तथा विकास नगर में जनसभा करेंगे। बता दे कि चुनाव प्रचार में लोकसभा सीटों की तरफ से सबसे ज्यादा डिमांड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हो रही है इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को प्रचार के लिए बुलाया जा रहा है।