
उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज भराड़ीसैण पहुंच गए है। भराड़ीसैण में कल से यानी कि 19 अगस्त से मानसून सत्र का आयोजन होने जा रहा है। मौसम विभाग द्वारा 22 अगस्त तक बारिश जारी रहने के लिए अलर्ट जारी किया गया। मौसम ने विधानसभा सचिवालय और सरकार सभी की चिंता बढ़ा दी है और ऐसे में मुख्यमंत्री भराड़ीसैण पहुंच गए हैं जिलाधिकारी संदीप तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक सर्वेश पवार ने हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया और इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। विधानसभा सत्र आगामी 22 अगस्त तक होना है और मौसम की दुश्वारियो के बीच इस सत्र का आयोजन किया जाएगा।