Uttarakhand- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए बनाई बड़ी रणनीति….. इस बारे में दुनियाभर के वैज्ञानिक करेंगे मंथन

उत्तराखंड राज्य प्राकृतिक आपदाओं के प्रति बेहद संवेदनशील है और प्राकृतिक आपदाओं से ना सिर्फ उत्तराखंड बल्कि पूरी दुनिया को काफी नुकसान होता है। जिसे देखते हुए अब तमाम देशों के विशेषज्ञ और वैज्ञानिक देहरादून में मंथन में जुटेंगे। बता दे कि छठे विश्व आपदा प्रबंधन सम्मेलन 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक देहरादून में आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बीते मंगलवार को कहा कि सम्मेलन के उद्घाटन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से अनुरोध किया जाएगा और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को सम्मेलन का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। सम्मेलन से उत्तराखंड समेत अन्य हिमालयी क्षेत्र की आपदा से जुड़ी चुनौतियों के समाधान को वैश्विक स्तर पर हो रहा चिंतन व प्रयासों को गति मिलेगी इसके साथ उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण डिजास्टर मैनेजमेंट इनीशिएटिव एंड कन्वर्सेशन सोसाइटी हैदराबाद और उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के संयुक्त तत्वाधान में होगा। उत्तराखंड राज्य में आपदा प्रतिरोध और तत्परता के लिए जलवायु अनुकूल समाधानों के केंद्र के रूप में भी विकसित करना है। सम्मेलन में 2000 प्रतिनिधि शामिल होंगे और 172 दूतावासों से इस मामले में संपर्क किया गया है। बता दे कि सम्मेलन के चार मुख्य व 50 तकनीकी सत्र होंगे और सम्मेलन में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में विभिन्न संस्थाओं के शोध प्रदर्शन को मेगा एक्सपो भी होगा।