
उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा समान नागरिक संहिता कानून को लेकर बड़ी घोषणा की गई है।
उन्होंने कहा कि’ एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के विजन और चुनाव से पूर्व प्रदेश की जनता के समक्ष संकल्प पर रखें थे तथा संकल्प एवं उनकी आकांक्षाओं को हमारी सरकार प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रही है । कानून के लिए जिस समिति का गठन किया गया था वह समिति आगामी 2 फरवरी को अपना ड्राफ्ट प्रदेश सरकार को सौंपेगी और उसके बाद विधानसभा सत्र में विधेयक लाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समान नागरिक संहिता को प्रदेश में लागू करेंगे।
