Uttarakhand- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गढ़वाली फिल्म “यु कनु रिस्ता” का लांच किया टीजर…… इस दिन सिटी मॉल में रिलीज होगी फिल्म

उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा गढ़वाली फिल्म “यु कानु रिस्ता का टीजर लॉन्च कर दिया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा बीते बुधवार को कैंप कार्यालय में इसका टीजर लांच किया गया और यह फिल्म देहरादून के सिल्वर सिटी मॉल में आगामी शुक्रवार को रिलीज होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान आशा व्यक्त करते हुए कहा कि फिल्म उत्तराखंड के परिवेश, संस्कृति तथा सांस्कृतिक धरोहर को देश-विदेश में प्रचारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और पूरी टीम को बधाई देते हुए उन्होंने फिल्म की सफलता की कामना की। इस दौरान फिल्म निर्माता अंकित लक्की कंडियाल का कहना था कि पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के उपन्यास “छूट गया पड़ाव” पर यह फिल्म बनी है। यह एक शिक्षिका के असाध्य रोग से पीड़ित अपनी छात्रा के उपचार के लिए संघर्ष और सीमा पर बलिदान देने वाले बलिदानी के परिवार की कथा पर आधारित है। उन्होंने बताया कि फिल्म में नारी सशक्तिकरण, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, और उत्तराखंड की महान सैन्य परंपरा को दर्शाया गया है। इस अवसर पर फिल्म के कार्यकारी निर्माता डॉ बेचैन कंडियाल, निर्देशक गणेश वीरान, अभिनेता राजेश मालगुडी, फिल्म कलाकार राजेश नौगाई, संजय चमोली, हिमालय विरासत न्यास की अध्यक्ष आश्रा नेगी समेत कई लोग उपस्थित रहे।