Uttarakhand – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अयोध्या समेत चार शहरों के लिए फ्लाइटो का किया शुभारंभ

उत्तराखंड राज्य में आज 6 मार्च 2024 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से वाराणसी, अयोध्या, अमृतसर के लिए फ्लाइट सेवा का शुभारंभ किया गया। राज्य सरकार और कनेक्टिविटी योजना के तहत यह शुभारंभ हुआ। बता दे कि उत्तराखंड से अयोध्या धाम के दर्शन के लिए हवाई सेवा सिर्फ 1999 रुपए में उपलब्ध होगी यह छूट 7006 रुपए फ्लाइट के टिकट पर 20 मार्च तक रहेगी इसके अलावा पंतनगर ,वाराणसी और अमृतसर के लिए भी उद्घाटन के दिन यानी कि आज केवल 1999 किराया रहा और नियमित उड़ान पर पूरा किराया लिए जाने की योजना बनाई गई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जॉलीग्रांट से फ्लाइट का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि फ्लाइट की शुभारंभ होने से तीर्थ यात्रियों और अन्य लोगों को काफी मदद मिलेगी। बता दे कि तीनों फ्लाइट को एलाइन एयर द्वारा संचालित किया जा रहा है। देहरादून से अयोध्या के लिए तय शेड्यूल के अनुसार सुबह 9:40 में होने वाली फ्लाइट 11:30 में अयोध्या पहुंचेगी और अयोध्या से तय शेड्यूल से 12:15 में होने वाली फ्लाइट एक 1:55 में देहरादून पहुंचेगी।