
उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी में स्थित सिलक्यारा सुरंग के भीतर हुए भू- धसाव में लगभग 40 श्रमिकों की जान फंसी हुई है। बता दे भू- धंसाव स्थल का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निरीक्षण किया और राहत तथा बचाव कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने आश्वासन दिया कि सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने राहत और बचाव अभियान में जुटे अधिकारियों और विभिन्न एजेंसियों को बेहतर समन्वय और तत्परता के साथ राहत और बचाव कार्य पूरी तेजी से चलाने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री का कहना है कि रेस्क्यू अभियान के लिए बाहर से जिस तरह की सामग्री हो और विशेषज्ञो की आवश्यकता होगी उसे शीघ्र ही सरकार उपलब्ध कराएगी और राहत व बचाव कार्यों के लिए सभी संभव विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भरोसा जताते हुए कहा कि ईश्वर की कृपा और बचाव अभियान में जुटी टीम के प्रयासों के चलते सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों को जल्द ही सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा और मजदूरों के खाने के लिए खाद्य सामग्री भी भेज दी गई है तथा हमारी प्राथमिकता है कि सभी को सुरक्षित बचाया जाए।
