
काशीपुरी। हम सबके लिए यह काफी गर्व की बात है कि देश के प्रथम एरोमा पार्क का उद्घाटन उत्तराखंड में हुआ है। बता दे कि उत्तराखंड में देश का पहला एरोमा पार्क स्थापित होगा। काशीपुर में बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भूमि पूजन कर प्लांटों का आवंटन किया। उन्होंने कहा कि आज कैंप सेलाकुई सगंध व्यापार संघ दिल्ली तथा एसेंशियल ऑयल एसोसिएशन ऑफ इंडिया नोएडा एवं सिडकुल द्वारा देश के प्रथम एरोमा पार्क की स्थापना उत्तराखंड में की जा रही है जो कि काफी गौरवान्वित है। बता दें कि उत्तराखंड देश का ऐसा पहला राज्य है जहां एरोमेटिक सेक्टर के विकास के लिए प्रदेश स्तर पर सरकार द्वारा एक विशिष्ट एवं समर्पित संस्थान सगंध पौधा केंद्र की स्थापना की गई है और इससे राज्य की आर्थिकी बढ़ने में भी सहयोग मिलेगा। इसके साथ ही उनका कहना था कि विगत दो दशकों में राज्य सरकार द्वारा कैंप के माध्यम से प्रदेश में एरोमेटिक सेक्टर का काफी विकास किया गया है जिसके माध्यम से 24000 से अधिक किसान इस एरोमैटिक फार्मिंग से जुड़े हैं। जानकारी के मुताबिक वर्तमान समय में उत्तराखंड में 109 एरोमा क्लस्टरो से सगंध फार्मिंग की जा रही है जिसके अंतर्गत 192 आसवन संयंत्र स्थापित किए जा रहे हैं और वर्तमान में एरोमा सेक्टर का टर्नओवर 86 करोड़ से अधिक हो गया है जबकि 2002 में इसका टर्नओवर लगभग 2 करोड़ रूपए था।
