Uttarakhand- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गृहमंत्री अमित शाह के साथ की बैठक …..कहा 2025 तक बनाना है ड्रग्स फ्री उत्तराखंड

उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से वर्चुअली मुलाकात की। उन्होंने कहा कि राज्य में नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं और 2025 तक प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री उत्तराखंड बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके साथ ही उनका कहना था कि कक्षा 6 से लेकर 12 तक के पाठ्यक्रम में नशे के दुष्प्रभावों से संबंधित विषय को सम्मिलित करने हेतु एनसीईआरटी को प्रस्ताव भी भेजा है। बता दें कि बीते सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मादक पदार्थों की तस्करी एवं राष्ट्रीय सुरक्षा के संबंध में आयोजित बैठक में वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि राज्य को सफल बनाने के लिए हर स्तर पर कार्य किया जा रहा है और आमजन तथा युवाओं में नशे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाई जा रही है। वहीं इन मामलों से जुड़े अपराधियों पर सख्त कार्यवाही भी की जा रही है। मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए वर्ष 2022 में त्रिस्तरीय एंटी नारकोटिक्स का गठन किया गया है और वही उत्तराखंड में मानसिक स्वास्थ्य नियमावली को सरकार द्वारा स्वीकृति दे दी गई है। नशा मुक्ति केंद्र को भी प्रभावी बनाया जा रहा है