Uttarakhand:- राष्ट्रीय खेलों में अपना दमखम दिखाने पहुंचे खिलाड़ियों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया भोजन

उत्तराखंड राज्य में चल रहे राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ी पूरी तैयारी के साथ अपना प्रदर्शन दिखा रहे हैं इस दौरान नेशनल गेम्स में 35 खेल होने जा रहे हैं जिसमें खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे हैं और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इसी बीच खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने के लिए वहां पहुंच गए। उन्होंने खिलाड़ियों के साथ बैठकर भोजन किया, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खिलाड़ियों से मिलने के लिए देहरादून महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में पहुंच गए वहां पर उन्होंने खिलाड़ियों से बातचीत की और उनका उत्साहवर्धन भी किया। उत्तराखंड राज्य से खिलाड़ी नेशनल गेम्स में अपना दमखम दिखा रहे हैं और स्वर्ण समेत 19 पदक राज्य ने अपने नाम कर लिए हैं जो कि उत्तराखंड के लिए काफी गर्व का विषय है।

Leave a Reply