Uttarakhand-चार धाम यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अधिकारियों को दिए गए यह निर्देश

उत्तराखण्ड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आगामी अप्रैल माह से शुरू होने वाली चार धाम यात्रा को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार धाम यात्रा की तैयारियों को लेकर सचिवालय में समीक्षा बैठक की तथा इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए। उनका कहना था कि चार धाम यात्रा शुरू होने से पूर्व सभी विभाग अपने स्तर पर तैयारियां पूर्ण करें और बद्रीनाथ यात्रा के सुचारू संचालन के लिए बीआरओ की 1 टीम नियमित जोशीमठ में रहेगी और इस दौरान जोशीमठ में सड़कों में दरारे आती हैं या फिर कोई अन्य समस्या आती है तो उसका शीघ्र ही ट्रीटमेंट किया जाएगा। यात्रा के सफल संचालन के लिए जोशीमठ में एक आपदा प्रबंधन का कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा, इसके अलावा लोक निर्माण विभाग को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना था कि सड़कों को शत-प्रतिशत गड्ढा मुक्त किया जाए। उन्होंने इसे लेकर पहले भी निर्देश दिए थे लेकिन अभी तक कई जगह सड़कों पर गड्ढे की शिकायत मिल रही है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने एवं सड़कों के सुधार के लिए प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग प्रत्येक सप्ताह जिला अधिकारियों एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री का कहना था कि चारों धाम राज्य में धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र है और सभी श्रद्धालुओं की यात्रा सुरक्षित तथा सुगम हो यह हम सबका दायित्व है। उनका कहना था कि पिछले साल की यात्रा में जो कमियां रह गई थी सभी संबंधित विभागों द्वारा उन कमियों का निदान करते हुए श्रद्धालुओं को दी जाने वाली बेहतर सुविधाओं पर ध्यान दिया जाना चाहिए और उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चारधाम यात्रा मार्गों पर वाहनों के पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाए और वाहन चालकों के लिए पार्किंग स्थलों पर आराम करने की व्यवस्था भी की जाए तथा चार धाम यात्रा में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यो की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।