
उत्तराखंड राज्य में भारी बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि वर्षा काल के दृष्टिगत सभी जिला अधिकारियों तथा आपदा प्रबंधन अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश मुख्यमंत्री से मिले हैं। साथ ही अधिकारियों से कहा गया है कि वह इस दौरान अपना फोन बंदना रखें। इसके अलावा आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा ने सभी जिलाधिकारियों को उच्च पर्वतीय क्षेत्र में पर्यटकों को आवागमन की अनुमति ना देने हेतु निर्देश जारी किए हैं। बता दें कि आज रविवार के दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कहा कि आपदा के समय राहत और बचाव कार्य के लिए किसी भी समय अधिकारियों को कहीं भी जाना पड़ सकता है और ऐसे में अधिकारी अपना फोन बंद ना रखें तथा संचार के माध्यम भी दुरुस्त रखें तथा मुख्यमंत्री का कहना है कि मौसम प्रतिकूल होने पर भूस्खलन की आशंका रहती हैं और सड़कें बंद हो जाती हैं जिसे देखते हुए अधिकारी अलर्ट मोड पर रहे और यात्री तथा श्रद्धालु मौसम की जानकारी अवश्य ले लें।
