
देहरादून। आज दिनांक 19 जून 2022 को रविवार के दिन उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने “क्लीन सिटी ग्रीन सिटी यही है मेरा ड्रीम सिटी” कार्यक्रम के तहत देहरादून में झाड़ू लगाकर देहरादून को स्वच्छ रखने का संदेश दिया।
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने छात्रों के साथ सड़क पर सफाई की एवं सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई। उन्होंने कहा कि हमें भविष्य के लिए प्रकृति द्वारा दिए गए संसाधनों को बचा कर रखना है तथा शहर को स्वच्छ करने का कार्य समाजसेवा प्रकृति पर्यावरण में श्रमदान का कार्य है और सभी को इसमें सहयोग देना चाहिए।इसके बाद उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत सर्वप्रथम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झाड़ू पकड़कर देश को स्वच्छता का संदेश दिया था जिसके बाद यह अभियान पूरे देश में फैला।


