
उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रांतीय रक्षक दल यानी कि पीआरडी के जवानों को सौगात दी गई है। बता दे कि जवानों का वर्दी भत्ता भी बढ़ा दिया गया है और अब जवानों को 2 वर्ष में दो जोड़ी वर्दी और होमगार्ड की भांति ₹200 प्रतिमाह धुलाई भत्ता भी दिया जाना तय किया गया है।
बता दें कि वर्दी भत्ता बढ़ाकर ₹2500 हो गया है जो कि पहले ₹1500 हुआ करता था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तपोवन रोड स्थित पीआरडी मुख्यालय में पीआरडी की स्थापना दिवस पर जवानों के लिए कई घोषणाएं की और उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि रैतिक परेड की सलामी ली। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पीआरडी जवानों को अब हर 2 वर्ष में एक गर्म और एक सामान्य वृद्धि दी जाएगी साथ ही विकास खंड स्तर पर तैनात ब्लॉक कमांडर और न्याय पंचायत स्तर पर तैनात हलका सरदार का मासिक मानदेय क्रमशः 600 रूपए और ₹300 से बढ़कर 1000 व ₹500 किया जाएगा। बताते चलें कि उत्तराखंड राज्य में वर्तमान समय में 9400 पीआरडी जवान तैनात है।