उत्तरकाशी जिले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रोड शो करते हुए बड़ी सौगात दी है। बता दे कि राज्य में स्थित उत्तरकाशी जिले में 291 करोड़ रुपए से होकर पुष्प वर्षा करते हुए मुख्यमंत्री का स्वागत किया और यह आयोजन महिलाओं के सशक्तिकरण तथा जिले के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित हुआ।
इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीदी ,भूली महोत्सव में शिरकत करने के साथ ही 291 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया इसके तहत 189 करोड़ रुपए की लागत से यूजीवीएन लिमिटेड के तिलोथ विद्युत गृह के नवीनीकरण, उच्चीकरण एवं पुनरुद्धार कार्य का लोकार्पण भी किया गया। रोड शो के दौरान काफी अधिक संख्या में मुख्यमंत्री के स्वागत में लोग उमड़े और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का स्वागत किया। बता दें कि रोड शो के दौरान लोक कलाकारों की सांस्कृतिक झांकी भी आकर्षण का मुख्य केंद्र रही और पारंपरिक वाद्य यंत्रों की प्रस्तुतियों से रोड शो में चार चांद लग गए।