Uttarakhand:- जीएसटी रिफॉर्म को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया देशवासियों के लिए दिवाली से पहले का बड़ा तोहफा

देश में जीएसटी रिफॉर्म को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है। उन्होंने जीएसटी रिफॉर्म पर बोलते हुए कहा कि यह देशवासियों को दिवाली से पहले का तोहफा है जो प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया है। उन्होंने कहा है कि 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कहा था कि दिवाली से पहले देशवासियों को तोहफा देंगे और जीएसटी में सुधार करेंगे। उन्होंने किसानों और मध्यम वर्ग के लिए 175 से ज्यादा उत्पादो को जीएसटी मुक्त कर दिया है और कई ऐसी वस्तुएं हैं जो किसानों के लिए सस्ती होगी। दशहरे से पहले ही देशवासियों को इसका लाभ मिलेगा और देश के विकास में यह काफी सहायक साबित होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया है और कहा है कि देशवासियों को इससे काफी राहत मिलेगी।