Uttarakhand:- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जगाई नई आंस….. सामूहिक कन्या विवाह योजना की होगी शुरुआत

उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा गरीब परिवार की बेटियों के लिए सामूहिक कन्या विवाह योजना की शुरुआत की जा रही है। बता दे कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की राह पर उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी चल रहे है और प्रदेश के गरीब परिवारों की बेटियों की शादी में अब धामी सरकार सहयोग करेगी और राज्य सरकार सामूहिक कन्या विवाह योजना का प्रस्ताव तैयार कर रही है।

योजना का नाम मुख्यमंत्री कन्यादान योजना होगा। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार सामूहिक कन्या विवाह योजना लागू कर चुकी है और उसी की तर्ज पर अब उत्तराखंड में भी इस योजना की शुरुआत होगी। आज बुधवार को इस संबंध में बैठक हुई तथा राज्य में गरीब परिवार की बेटियों और उनके परिवार वालों को सरकार से काफी मदद मिलेगी। बता दे कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में बाल विवाह जैसे असामाजिक कृत्यों को रोकना, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना और ऐसे परिवारों की मदद करना है जो कि गरीबी के कारण अपनी कन्या का विवाह अच्छे ढंग से नहीं कर पा रहे हैं।