Uttarakhand:- भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड सम्मान समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी…..जनता के लिए कही यह बात

उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड को लेकर हुए सम्मान समारोह में शामिल हुए। उन्होंने प्रदेश को भ्रष्टाचार से मुक्त बनाने की दिशा में उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी तथा जनता के लिए उनका कहना था कि जनता का समर्थन ही हमारी ताकत है। उन्होंने कहा कि यह अभिनंदन समारोह केवल एक सम्मान नहीं बल्कि उत्तराखंड को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के सपने को साकार करने का उत्सव है और भ्रष्टाचार के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही व्यक्तिगत विजय नहीं बल्कि यह जनता के विश्वास, ईमानदारी की ताकत और युवाओं की उम्मीद की जीत है। भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के लिए सीएम द्वारा उठाए जा रहे कदमों एवं किए जा रहे प्रयासों को लेकर धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया और इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए तथा उन्होंने सभी को भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड की शपथ दिलाई।

Leave a Reply