
उत्तराखंड राज्य में यमुनोत्री धाम की धारण क्षमता बढ़ाने रोपवे आदि विषय पर कार्य हुआ। बता दे कि इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कार्य योजना मांगी गई है।
मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि यमुनोत्री धाम में ठहरने की सुविधा, होटल, गेस्ट हाउस आदि को बढ़ाए जाने की दिशा में कार्य किए जाने की आवश्यकता है और उन्होंने धाम की धारण क्षमता बढ़ाने के निर्देश भी दिए तथा कहा कि अधिकारियों से यमुनोत्री धाम में ठहरने की सुविधा, होटल, गेस्ट हाउस की संख्या बढ़ाने और अवस्थापना सुविधा जुटाने के संबंध में कार्य योजना तैयार की जाए इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि चार धाम यात्रा प्रबंधन प्राधिकरण के गठन हेतु कार्यवाही तेज हो। उन्होंने बताया कि राज्य में सभी तरह की यात्राओं के संचालन का प्रबंधन प्राधिकरण देखेगा। मुख्यमंत्री आवास में आयोजित बैठक के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा यह सब बातें कही गई।

