
उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मिलम को टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की बात कही गई है। मुख्यमंत्री ने मुनस्यारी के उच्च हिमालयी क्षेत्र स्थित मिलम पहुंचकर आईटीबीपी के जवानों का हौसला बढ़ाया, उनके साथ जलपान किया और कहा कि देश के सैनिक दुश्मनों के दांत खट्टे कर रहे हैं और हर देशवासी के लिए यह काफी गौरव की बात है। उन्होंने चीन सीमा पर देश की सुरक्षा में तैनात आईटीबीपी के जवानों का हौसला बढ़ाया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आने के बाद आदि कैलाश क्षेत्र को विश्व में नई पहचान मिली है इसके तर्ज पर मिलम को भी टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाया जाएगा जिससे जिले के पर्यटन को नए पंख मिलेंगे। उत्तराखंड राज्य में पहली बार ऐसा हुआ है जब राज्य के मुख्यमंत्री मिलम पहुंचे है।


