Uttarakhand:- मुख्यमंत्री द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर अर्पित की गई श्रद्धांजलि….. यूनिटी मार्च वॉकथान का किया शुभारंभ

उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उन्होंने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी और कहा कि सरदार पटेल के अदम्य साहस ,दूरदर्शिता और राष्ट्र समर्पण की भावना के कारण भारत एक शक्तिशाली तथा एकीकृत राष्ट्र के रूप में खड़ा है, उनका जीवन देश की एकता और अखंडता को समर्पित था उन्होंने 560 से अधिक रियासतों को एक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान उन्होंने एकता पदयात्रा का शुभारंभ किया तथा एकता पदयात्रा का हिस्सा बने। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा स्वदेशी अपनाने और नशा मुक्त उत्तराखंड की शपथ दिलाई गई। मुख्यमंत्री का कहना था कि वॉकथान केवल एक दौड़ नहीं बल्कि भारत की विविधता में एकता की भावना को सशक्त बनाने का माध्यम है और इसके जरिए युवाओं में राष्ट्र निर्माण, अनुशासन तथा सेवा की भावना जागृत होगी।

Leave a Reply