Uttarakhand- मुख्यमंत्री ने अंकिता भंडारी के परिवार से की मुलाकात…… किया यह वादा

देहरादून। आज दिनांक 22 सितंबर 2022 को शुक्रवार के दिन अंकिता भंडारी के परिवार से मुलाकात करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी श्रीकोटा उनके गांव पहुंचे। उन्होंने पीड़िता के माता-पिता को सांत्वना देते हुए कहा कि सरकार की ओर से हर संभव मदद दी जाएगी तथा दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का भरोसा मुख्यमंत्री द्वारा पीड़िता के परिवार को दिया गया।बता दें कि इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीड़िता के माता-पिता से कहा कि सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है तथा फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराते हुए अंकिता के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार अंकिता को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मामले की जांच डीआईजी पी रेणुका देवी के नेतृत्व में एसआईटी टीम द्वारा की जा रही है तथा मामले के तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और जो लोग इस मामले में संदिग्ध पाए जाते हैं उन पर भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।