Uttarakhand- 37वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पदक विजेता खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते बुधवार को 37वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। बता दें कि इस चैंपियनशिप में हिमांशु कुमार और सचिन सिंह बोरा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने इन दोनों खिलाड़ियों से मुलाकात की। बता दें कि पदक विजेता हिमांशु कुमार ने 5 किलोमीटर वॉक रेस में पदक अपने नाम किया है और वहीं दूसरी ओर सचिन सिंह बोरा ने 10 किलोमीटर वॉक रेस में रजत पदक पर कब्जा किया है। इन दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनसे मुलाकात की और सम्मानित किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दोनों एथलीटों को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी गई और कहा गया कि इसी तरह आगे भी राज्य का मान बढ़ाएं। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि सरकार प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिलाने में हर संभव मदद करेगी।