Uttarakhand:- केंद्रीय बजट से मुख्यमंत्री को उम्मीद…..कहा उत्तराखंड का हमेशा ध्यान रखते हैं पीएम मोदी

उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस बार भी केंद्रीय बजट से उम्मीदें हैं केंद्रीय बजट को लेकर हर वर्ग को हमेशा उम्मीदें रहती हैं और इस बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड की जरूरतो को भली-भांति समझते हैं और बजट को लेकर हमारी कई उम्मीदें हैं तथा विश्वास है कि उम्मीद से बढ़कर ही केंद्रीय बजट में हमें मिलेगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट 2026 को लेकर केंद्र की कोई भी योजना होगी तो उसमें राज्य को शामिल किया जाएगा। प्रधानमंत्री को उत्तराखंड से बेहद लगाव इसलिए वह यहां का विशेष ध्यान रखते है हर बार की तरह इस बार भी हमें हमारी उम्मीद से बढ़कर ही केंद्रीय बजट में मिलेगा।

Leave a Reply