Uttarakhand- राज्य को 2025 तक ड्रग्स फ्री बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने दिए यह निर्देश

देहरादून। उत्तराखंड राज्य को 2025 तक ड्रग्स फ्री बनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 2025 तक ड्रग्स फ्री देव भूमि के लिए मिशन मोड पर काम किया जाए और इस संबंध में सभी संबंधित विभाग मिलकर काम करें। यह निर्देश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सचिवालय में नार्को कॉर्डिनेशन की बैठक की अध्यक्षता करने के दौरान दिए गए। उन्होंने कहा कि यदि देव भूमि को नशा मुक्त बनाना है तो इसके लिए जिम्मेदारी और समन्वय से कार्य करने की आवश्यकता है और हमें वर्ष 2025 तक देवभूमि को नशा मुक्त करने का लक्ष्य हासिल करना है उन्होंने कहा कि ड्रग्स सप्लायर्स पर भी कड़ा वार करना है और बच्चों तथा युवाओं को नशे की परछाई से दूर रखना है। नशे की चेन को तोड़ने के लिए पुलिस विभाग को आवश्यकता है कि वह मुखबिर तंत्र को और अधिक मजबूत करें तथा राज्य में जो भी युवा या बच्चे नशा करते हैं उनकी सही प्रकार से काउंसलिंग की व्यवस्था की जाए और ध्यान रहे कि कॉलेजों में एडमिशन के समय विशेष काउंसलिंग की जाए व जो बच्चे नशा करते हुए पकड़े गए उनके साथ अपराधियों की तरह बर्ताव करने के बजाय उनके पुनर्वास पर अधिक ध्यान दिया जाए तथा कॉलेजों में और स्कूलों में पैरेंट्स और टीचर्स की मीटिंग नियमित रूप से की जाए। प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए अधिक तेजी से काम करने की आवश्यकता है इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में 2 सरकारी नशा मुक्ति केंद्र बनाने के निर्देश दे दिए हैं और कहा है कि इन केंद्रों में सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए और स्किल डेवलपमेंट का भी यहां पर ध्यान रखा जाना चाहिए।इसके अलावा जो लोग निजी नशा मुक्ति केंद्र चला रहे हैं उनके लिए सख्त गाइडलाइन बनाकर उन पर फॉलोअप किया जाए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को निर्देश देते हुए कहा कि नशा मुक्त देवभूमि अभियान की नियमित समीक्षा की जाए।